Uncategorized

सेनेटरी की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर किया खुलासा….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- दिनांक 26 जुलाई को थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायतकर्ता विपिन नेगी पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र सिंह नेगी निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी गली नंबर 12 रिंग रोड नत्थनपुर जोगीवाला के द्वारा एक प्रार्थना पत्र अपनी सेनेटरी की दुकान में चोरी होने के संबंध में दिया गया जिस पर   प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0स0- 253/ 2022 धारा-380/457 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

 

थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा तत्काल घटना को अजांम देने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी के माल की बरामदगी की गयी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों को गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना के अनावरण हेतु

1- घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से विश्लेषण किया गया।

2- घटनास्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई।

3- सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्ध फुटेजों के सम्बन्ध में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासों के फलस्वरूप अभियुक्तों के सम्बन्ध में पुलिस टीम को महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई तथा दिनांक: 28-07-2022 को मुखबिर की  सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कुछ संदिग्ध लोगों को मोथरोवाला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

 

जिनसे पूछताछ के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा मोथरोवाला के पास से ही सेनेटरी का सामान बेचते हुए तथा कुछ अभियुक्तों को एक ब्लू कलर के टेंपो संख्या यूके-07-टीए-9754 में सेनेटरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply