उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

सड़क पर खूंखार बाघ का आतंक, बाइक सवार पर झपटा, व्यक्ति घायल……

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- रामनगर में नेशनल हाईवे 309 पर गर्जिया पुलिस चौकी से पहले बाघ बाइक सवार पर झपट गया। घटना में बाइक सवार घायल हो गया। घायल को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद घायल को छुट्टी दे दी गई। सुंदरखाल निवासी हरीश राम (53) पुत्र बलिराम मंगलवार रात करीब 8:30 बजे बाइक से ढिकुली से सुंदरखाल जा रहे थे। गर्जिया पुलिस चौकी से 500 मीटर पहले जंगल से कोसी नदी की ओर जा रहे बाघ ने बाइक सवार हरीश राम पर हमला कर दिया। इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में बने बेतरतीब कट में अचानक ट्रक मोड देने के चलते कार की टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल……..

हालांकि बाघ नदी की ओर चला गया और उसने बाइक सवार पर दोबारा हमला नहीं किया। घायल ने पास ही चौकी के पुलिसकर्मियों को घटना की सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने वनकर्मियों को घटना की जानकारी देकर घायल को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की कमर पर बाघ के नाखून के निशान हैं। डॉक्टरों ने इलाज के बाद घायल को घर भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस लाइन में तैनात एएसआई का कैंसर से निधन......

 

दूसरी ओर, रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज कार्यालय प्रभारी वीरेंद्र पांडे ने बताया सड़क पार करते हुए बाघ ने बाइक सवार पर हमला किया है। बाघ की दस्तक वाले क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 16 को.......

 

Leave a Reply