काशीपुर- एलएल.बी. अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा अपने कॉलेज की गरिमा को कायम रखते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की पुनरावृति की है। कॉलेज की छात्रा अनुष्का सिंह पुत्री सुरेंद्र पाल सिंह ने 84.84 प्रतिषत अंकों के साथ प्रथम स्थान, आशीष जोशी पुत्र श्री आनंद जोशी ने 82.57 प्रतिषत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा अंजलि रावत पुत्री श्री हर्ष सिंह रावत ने 81.32 प्रतिषत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। आपको बताते चलें कि सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा अनवरत रूप से उल्लेखनीय प्रदर्शन सत्र 2015 से चला आ रहा है
और विद्यार्थी अपने प्रतिभा प्रदर्शन के द्वारा न्यायिक सेवा के उच्च शिखर पर भी प्रदर्शन से उपस्थिति लगातार दर्ज करा रहे हैं। लॉ कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर रंगनाथ सिंह ने बताया कि इस बार 99 प्रतिषत छात्र-छात्राओं ने 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है, सबसे कम अंक प्राप्त करने वाले मात्र एक छात्र का अंक 66.79 प्रतिशत रहा है।
छात्र छात्राओं की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय, निदेशक एकेडमिक, प्राचार्या यूजी, निदेशक प्रशासन, रजिस्ट्रार विधि सहित समस्त फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं के माता-पिता ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें