उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में चमका हल्द्वानी का लाल….युवाओ को दिया यह सन्देश….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी के वाटिका बैंकट हॉल में i b b f के द्वारा राज्ये स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता हुई जिसमे 70-75 वर्ग में मोहम्मद सुहैल शैख़ उर्फ़ (सोनू) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मैडल अपने नाम किया आपको बता दे कि अपने शुरूआती दिनों में सोनू अपनी शारीरिक दक्षता को लेकर काफ़ी कमज़ोर थे

 

यह भी पढ़ें 👉  सिडकुल के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गए बिंदुखत्ता के तिवारी नगर ग्रामीण दो दिन बाद भी नहीं पहुंचा घर…….

परंतु सोनू द्वारा किये गए इस कठिन परिश्रम के चलते आज राज्ये स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक इनके नाम किया गया है जहाँ एक ओंर युवाओ में नशा अपने पैर पसार रहा है वही दूसरी ओर बॉडी बिल्डिंग का शौक युवाओं में एक नई पहेल बना हुआ है सोनू ने बॉडी बिल्डिंग के फील्ड में यह स्वर्ण पदक अपने नाम कर नशे में ग्रहस्त युवाओ को एक संदेश दिया है

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर नैनीताल में संविधान दिवस के अवसर पर किया गया एक कार्यक्रम का आयोजन…….

 

उनका कहना है कि युवा नशे से दूर रहे और अपनी सेहत का ख्याल रखे जिस प्रकार उन्होंने बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल किया उसी प्रकार प्रत्येक युआ नशे से दूर रहे और अपनी सेहत को ध्यान में रखकर बॉडी बिल्डिंग के फील्ड में आगे बढ़े…..

Leave a Reply