उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

पुलिस ने स्मैक के सौदागर को स्मैक सहित किया गिरफ्तार……..

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक व पुलिस कर्मियों को मिली बड़ी सफलता,स्मैक के सौदागर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार, यक्ष लालकुआं कोतवाल दौलत राम वर्मा व पुलिस कर्मियों को मुखबिर की सूचना पर एक स्मेक के तस्कर को स्मेक के साथ दबोचा,रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत

 

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

उ0नि0 वन्दना चौहान द्वारा मय हमराही कानि0 चन्द्र शेखर मल्होत्रा , कानि0 आनन्द पुरी, के सुभाषनगर बैरियर में के पास कर रहे थे चेकिंग, चैकिंग के दौरान सुभाषनगर बैरियर से शमशान घाट के पास से सड़क पुख्ता पर समय 19.05 बजे अभियुक्त दीपक सिंह रावत उर्फ माफिया पुत्र पुष्कर सिंह रावत निवासी पूर्वी राजीवगर घोड़ानाला बिन्दखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 30 वर्ष को 12.45 ग्राम स्मैक के साथ किया गया

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

 

गिरफ्तार,जिसके आधार पर थाना लालकुआं पर एफ0आई0आर0 नंबर- 195/23 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट बनाम दीपक सिंह रावत उपरोक्त किया गया पंजीकृत,वही लालकुआं कोतवाल दौलत राम वर्मा ने बताया की नशे के सौदागरो को किसी भी क़ीमत पर बक्शा नहीं जायेगा, नशे के सौदागरो की असली जगह है जेल,

Leave a Reply