उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

बस्तियों को बचाने के लिए बस्ती का मेयर जरूरी– केपी गंगवार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- शहर की बस्तियों को बचाने के लिए बस्तीबासी किसी गरीब व्यक्ति का मेयर बनना जरूरी है नहीं तो ट्रांजिट कैंप, संजय नगर खेड़ा,रमपुरा,भूत बंगला, खेड़ा, शिवनगर,  जगतपुरा आदि बस्तियों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। उक्त विचार भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ने ट्रांजिट कैंप कृष्णा कॉलोनी में आयोजित एक सभा में कहे। श्री गंगवार ने कहा कि आज तक के नगर निगम के जो भी मेयर रहे उन्होंने सिर्फ अपना पेट भरा है

 

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार में खेल महाकुंभ के चतुर्थ दिन हैंडबॉल की प्रतियोगिता……

क्योंकि उन्होंने चुनाव धन बल खर्च करके जीता था तो जो व्यक्ति पैसा खर्च करके चुनाव जीता है वह सबसे पहले अपनी वसूली करता है  बस्तियां कहीं भी जाए श्री गंगवार ने कहा कि आने वाली नगर निगम के चुनाव में बस्ती के ही किसी गरीब व्यक्ति को मेयर बनाकर ही बस्तियों के अस्तित्व को बचाया जा सकता है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

 

कृष्णा कॉलोनी,,राजा कॉलोनी आदि के निवासियों ने केपी गंगवार की बातों का समर्थन करते हुए उन्हें तन मन धन से चुनाव लड़ाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कांग्रेस की महानगर सोशल मीडिया प्रभारी काजल चौहान, कांग्रेस के संजीव राठौर, भीमसेन, संध्या गायन, सीमा शर्मा, मीनू राय बुद्ध सेन आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे

Leave a Reply