उत्तराखण्ड क्राइम

कुंडा पुलिस ने खेतो में लगी पानी की मोटर चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार……..

ख़बर शेयर करें -

दिनांक- 12/09/2022  को वादी मुकदमा चेतन कुमार पुत्र राम कुमार निवासी ग्राम किलावली गढ़ीनेगी थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिंह नगर की मोटर खेत से चोरी होने सम्बन्धी प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा पर मु0 FIR NO- 239/2022 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मोटर चोरी की घटना के अतिरिक्त गढीनेगी क्षेत्र में कुछ अन्य मोटर चोरी की घटना होना भी प्रकाश में आया। अतः मोटर चोरी की घटनाओं के अनावरण व चोरी हुई मोटर की बरामदगी हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा भी दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे।

 

जिस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में मीटर की तलाश व बरामदगी हेतु 02 टीमों का गठन किया गया था। कल दिनांक 25/9/2022 को उ0नि0 मनोहर चन्द व हमराही कानि0 805 हरीश प्रसाद, कानि0 595 संजय कुमार के साथ, सुरागरसी पतारसी माल मुल्जिमान व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वस्तु में अन्दर इलाका थाना क्षेत्रान्तर्गत बैलजुडी तिराहे पर चैकिंग में मामूर थे, जहां पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त गण हरिकेश पुत्र जुम्मा सिंह निवासी तुमडिया डैम नं0 2 पीलीकोठी मालधन चौड थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष व 2- सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र हरदीप सिंह निवासी भोगपुर डाम नं0 02 पतरामपुर जसपुर थाना जसपुर जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 22 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 हॉसपावर टर्मिनेटर कम्पनी की चोरी हुई मोटर व दिनांक 10/8/2022 की रात्रि को ग्राम दुर्गापुर गढीनेगी से 03 हॉर्सपावर VARUNA कम्पनी की चोरी मोटर एवं उक्त मोटरों को बेचने हेतु ले जाते समय मय मोटर साईकिल जिसके सम्बन्ध में थाना काशीपुर में मु0 FIR NO – 98/2022 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत होना पाया गया, के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

अभियुक्तगण पूर्व से एक-दूसरे को जानते हैं तथा उक्त दोनो ने मिलकर थाना काशीपुर क्षेत्र से माह फरवरी में एमपी चौक से मोटर साईकिल व गढीनेगी क्षेत्र किलावली व दुर्गापुर से मोटरें चोरी करना स्वीकार किया है, अभियुक्तगण को उनके जुर्म धारा 379/411/34 भा0द0वि व 41/102 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गण से बरामद मो0 सा0 के सम्बन्ध में थाना काशीपुर में अभियोग पंजीकृत होने के कारण आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना काशीपुर को सूचित किया गया है। अभिगण को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है. तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

नाम पता अभियुक्तगण –

1-अभि0 हरिकेश पुत्र जुम्मा सिंह निवासी तुमडिया डैम नं0 2 पीलीकोटी मालधन चौड थाना रामनगर जिला नैनीताला उम्र 20 वर्ष

2- अभि0 सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र हरदीप सिंह निवासी भोगपुरडाम नं0 02 पतरामपुर जसपुर थाना जसपुर जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 22 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

बरामद माल

1- एक अदद मोटर टर्मीनेटर कम्पनी सम्बन्धित मुO FIR NO- 239/2022 धारा 379/411 / 34 IPC

2- एक अदद मोटर VARUNA कम्पनी अन्तर्गत धारा 41/102 सीआरपीसी

3- एक मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट रंग काला चेसिस नं0-MBLHAW114MHJ46614 इंजन न0 HA11EVMHJ31404 सम्बन्धित FIR NO – 98/2022 धारा 379 भादवि थाना काशी

Leave a Reply