उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- नलकूप खराब हो जाने से टैंकरों से प्यास बुझा रहे शहरवासी, गर्मी में पानी को तरसे ग्रामीण……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में बृहस्पतिवार को जल संस्थान का कॉल टैक्स का नलकूप खराब हो गया। वहीं सिंचाई विभाग के तीन नलकूप बीते चार दिनों से खराब चल रहे हैं। लोगों को गर्मी में डिमांड अधिक होने के चलते पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया। बढ़ती गर्मी के कारण नलकूपों के खराब होने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को जल संस्थान का कॉल टैक्स का नलकूप खराब हो गया। वहीं सिंचाई विभाग के तीन नलकूप बीते चार दिनों से खराब चल रहे हैं। 

विभाग की ओर से खराब हो रहे नलकूपों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जल संस्थान की ओर से टैंकराें के माध्यम से आपूर्ति कराई गई लेकिन गर्मी में डिमांड अधिक होने के चलते पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया। जल संस्थान के नलकूपों के बाद अब सिंचाई विभाग के नलकूपाें के खराब रहने से लामाचौड़, गौलापार और पदमपुर निगल्टिया में पानी का संकट शुरू हो गया है।

वहीं ग्रामीण इलाकों में टैंकर भी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके चलते पेयजल समस्या बनी हुई है। नलकूप खंड के एई उमेश कुमार ने बताया कि खराब नलकूपों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  नलकूपों को ठीक कर इनसे पानी बांटने की व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा चीनी मिल का उद्घाटन चढ़ा राजनीति की भेंट

Leave a Reply