उत्तराखण्ड ज़रा हटके बाजपुर

शिविर में डेंगू सहित अन्य बीमारियों के बारे में दी जानकारी…..

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर- बाजपुर निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड डा. जी एल फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा” बहुद्देशीय शिविर, रा० प्रा० विद्यालय ग्राम धनसारा, बाजपुर में आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

जिसमे डेंगू, अन्य संक्रामक रोगो के विरुद्ध जागरूकता अभियान, लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन अभियान चलाया गया। साथ ही डेंगू से बचाव के लिए होम्योपैथिक औषधि यूपेटोरिम पर्फ का प्रतिरोधक क्षमता वर्धन के लिए निशुल्क वितरण किया गया। योगाभ्यास का आयोजन योग अनुदेशक महिला शहनाज द्वारा 25 छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया 16 लोगो का ब्लड प्रेशर एव ब्लड शुगर की जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

शिविर मे डा0 शिखा सम्मल प्रभारी चि० अ०, आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर, फार्मेसिस्ट वतन कुमार द्वारा औषधियों का निशुल्क वितरण, आशा कार्यकर्ती शमा बी, ग्राम लखनपुर द्वारा जनसंपर्क एवं प्रचार प्रसार किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 105 लाभार्थी रहे ।

Leave a Reply