उत्तराखण्ड ज़रा हटके

इंडियन काउन्सिल आफ सोशल साईन्स रिसर्च आई सी सीनियर रिसर्च फैलोशिप प्रदान की गई….

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं विश्वविद्यालय की शोधार्थी डॉ.किरन तिवारी को इंडियन काउन्सिल आफ सोशल साईन्स रिसर्च आई सी एसएसआर द्वारा दो वर्ष के लिये सीनियर रिसर्च फैलोशिप प्रदान की गयी है। डॉ.किरन  डॉक्यूमेंटेशन ऑफ फोक  हीलिंग प्रैक्टिसेज इन उत्तराखंड ‘Documentation फ्रॉम हिस्टोरिकल पर्सपेक्टिव  विषय पर शोध करेंगी।

 

यह भी पढ़ें 👉  मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों को पिज्जा इटालियन लेकर मनाया गया बाल दिवस……

डॉ.किरन तिवारी ने 2021 में सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा में इतिहास विभाग के  पूर्व अध्यक्ष प्रो.अनिल जोशी के निर्देशन में पीएच.डी कुमाऊं विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त की थी । डॉक्टर तिवारी की सफलता पर शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ,संयुक्त निदेशक प्रो आशीष तिवारी ,सहायक निदेशक डॉक्टर महेश आर्य ने बधाई तथा शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply