उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में गोखले मार्ग के दोनों ओर मौजूदा अवैध अतिक्रमणों का कर दिया गया चिन्हिकरण…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- सर्वसाधारणों को सूचित किया जाता कि मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में रिट याचिका सं0- 03/2021 एवं रिट पिटीशन (पी०आई०एल०) संख्या- 117/2023 में पारित आदेशों के अनुपालन में गोखले मार्ग के दोनों ओर मौजूदा अवैध अतिक्रमणों का चिन्हिकरण कर दिया गया है। परन्तु चिन्हित अतिक्रमण को अतिक्रमणकारियों के द्वारा अभी तक नही हटाया गया है।अतः गोखले मार्ग के समस्त चिन्हित अवैध अतिक्रमणकारियों सूचित किया जाता है

 

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

कि वे अपना चिन्हित अतिक्रमण को सार्वजनिक सूचना प्रकाशन के 48 घण्टे के अन्दर स्वयं हटा देवें अन्यथा नगर निगम कण्वनगरी कोटद्वार अपने संसाधनों से चिन्हित अवैध अतिक्रमण को हटा लिया जायेगा। इस पर होने वाला व्यय भवन स्वामी से वसूल किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी भवन स्वामी की होगी ।1. गैगलीडर-धर्मवीर चौहान पुत्र बीरू चौहान, निवासी बाडी माजरा तीरथनगर, जगादरी यमुनानगर हरियाणा हाल पता किरायेदार सते सिह रावत, MIC रोड पौडी जिला पौडी गढवाल।

Leave a Reply