उत्तराखण्ड ज़रा हटके

रामलीला कमेटी के द्वारा लगातार तीसरी बार किया जा रहा रामलीला का बेहद सफल मंचन……

ख़बर शेयर करें -

बेलाडाट में आयोजित श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी के द्वारा लगातार तीसरी बार रामलीला का बेहद सफल  मंचन किया जा रहा है। कल की लीला  अशोक वाटिका लंका दहन का  उद्घाटन क्रिएटिव चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक प्रधानाचार्य श्रीमान दीपक गौड़ जी के द्वारा किया गया उनके साथ में उनकी माताजी श्रीमती आनंदी देवी सहयोगी श्री चंद्रप्रकाश धस्माना जी के द्वारा रिबन काटकर रामलीला का विधिवत उद्घाटन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 16 को.......

श्रीमान दीपक गौड़ जी ने अपने शब्दों में कहा कि हम सभी को भगवान राम  के आदर्शो पर चलना चाहिए और अपने अंदर के अहंकार को समाप्त करना चाहिए। कल की लीला में दिखाया गया कि किस प्रकार रावण सीता माता को अपनी पटरानी बनने को विवश करने की लगातार असफल प्रयास करता है लेकिन सीता माता रावण से उतने में ही श्राप देने लगती है। सीता माता को पूर्ण विश्वास होता है कि एक दिन भगवान राम अवश्य आयेंगे और उनको वहां से आजाद करके ले जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार, पौड़ी और थलीसैंण में पीएम आवास  योजना की धीमी प्रगति पर डीएम की नाराजगी…….

 

साथ ही साथ यह भी दिखाया गया कि किस प्रकार परम राम भक्त हनुमान जी ने लंका में सब तहसा- नहस करके पूरी लंका को दहन कर दिया। रामलीला के इस खूबसूरत मंचन के अवसर पर दीपक गौड़ जी के अलावा उनकी माता श्रीमती आनंदी देवी, चंद्र प्रकाश धस्माना कुणाल गौड़, संस्था के अध्यक्ष श्रीमान लोकेश थपलियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री सुशील चौधरी, नवीन सुंदरियाल, सुदीप बोठियाल, योगेंद्र विष्ट, रोशन सिंह, बलवंत सिंह, विनोद सिंह, इत्यादि लोग मौजूद थे।।

Leave a Reply