बेलाडाट में आयोजित श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी के द्वारा लगातार तीसरी बार रामलीला का बेहद सफल मंचन किया जा रहा है। कल की लीला अशोक वाटिका लंका दहन का उद्घाटन क्रिएटिव चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक प्रधानाचार्य श्रीमान दीपक गौड़ जी के द्वारा किया गया उनके साथ में उनकी माताजी श्रीमती आनंदी देवी सहयोगी श्री चंद्रप्रकाश धस्माना जी के द्वारा रिबन काटकर रामलीला का विधिवत उद्घाटन किया गया।
श्रीमान दीपक गौड़ जी ने अपने शब्दों में कहा कि हम सभी को भगवान राम के आदर्शो पर चलना चाहिए और अपने अंदर के अहंकार को समाप्त करना चाहिए। कल की लीला में दिखाया गया कि किस प्रकार रावण सीता माता को अपनी पटरानी बनने को विवश करने की लगातार असफल प्रयास करता है लेकिन सीता माता रावण से उतने में ही श्राप देने लगती है। सीता माता को पूर्ण विश्वास होता है कि एक दिन भगवान राम अवश्य आयेंगे और उनको वहां से आजाद करके ले जायेंगे।
साथ ही साथ यह भी दिखाया गया कि किस प्रकार परम राम भक्त हनुमान जी ने लंका में सब तहसा- नहस करके पूरी लंका को दहन कर दिया। रामलीला के इस खूबसूरत मंचन के अवसर पर दीपक गौड़ जी के अलावा उनकी माता श्रीमती आनंदी देवी, चंद्र प्रकाश धस्माना कुणाल गौड़, संस्था के अध्यक्ष श्रीमान लोकेश थपलियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री सुशील चौधरी, नवीन सुंदरियाल, सुदीप बोठियाल, योगेंद्र विष्ट, रोशन सिंह, बलवंत सिंह, विनोद सिंह, इत्यादि लोग मौजूद थे।।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें