उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण…..

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने आज मा0 मुख्यमंत्री जी के फरवरी माह में प्रस्तावित भ्रमण को लेकर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा बैठक ली जिलाधिकारी ने कंडोलिया पार्क, ल्वाली मार्ग, नागदेव मार्ग, डांडापानी गडोली मार्ग व छतरीधार का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रोग्राम के दौरान पुलिस विभाग को यातायात, भीड़ प्रबंधन व पार्किंग की व्यवस्था के लिए रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था ल्वाली मार्ग व नागदेव मार्ग पर करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने श्रीनगर से आने वाले वाहनों के आवागमन के लिए गडोली-डांडापानी मार्ग का उपयोग करते हुए लोनिवि को मार्ग सही करने के निर्देश दिये।

 

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग की टीम को तोता तस्करी मामले में मिली बड़ी सफलता.......

जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल कंडोलिया मैदान में टैंट व्यवस्था, लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करने को कहा। तैयारी की समीक्षा बैठक लेते हुए उन्होंने अब तक की गयी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर भजन-कीर्तन

 

तैयारियों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल अपने-अपने दायित्वों को पूर्व करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, एएसपी जया बलूनी, अधिशासी अभियंता प्रांतिय खंड लोनिवि शिवा, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, आरटीओ द्वारीका प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply