उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

डेवलपमेंट फोरम नें बैठक आयोजित कर विकास में सहयोग का किया वादा….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के साथ डवलपमेंट फोरम नें बैठक आयोजित कर काशीपुर के विकास में सहयोग का वादा किया। बैठक के दौरान विधायक त्रिलोक चीमा को केडीएफ़ सदस्यों द्वारा काशीपुर को ख़ुशहाल करने के लिये आवश्यक नगर को स्वच्छ स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्यों से अवगत कराया गया। केडीएफ़ के अध्यक्ष राजीव घई ने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये एक दूर गामी योजना का ब्लू प्रिंट बनाने पर ज़ोर दिया।

 

जिसके लिये काशीपुर में स्थापित विश्व की नामी ग्रामी संस्था आईआईएम का सहयोग लेने पर ज़ोर दिया। केडीएफ़ द्वारा विधायक त्रिलोक चीमा के माध्यम से मुख्य मंत्री धामी को प्रेषित ज्ञापन जिसके माध्यम से ऊधमसिंह नगर में स्थापित होने जा रहे AIIMS के सेटेलाइट केन्द्र के लिये प्रधानमंत्री जी के“ सब का साथ सब का विश्वास व सब का विकास” कथन अनुसार स्थान चयन हेतू एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित करके ज़िले में स्वास्थ सुविधा में सर्वाधिक पिछड़ा क्षेत्र जिस का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदो को पहुँचे चयन किये जाने नाकि राजनीतिक कारणो से स्थापित किया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  वाहन दुर्घटना से गहरी खाई में गिरे घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन……

 

काशीपुर को शिक्षा का केन्द्र बनाने के लिये 150 एकड़ भूमि में IIIT, IIT का कुमाऊँ का केन्द्र व अन्य शैक्षिक एवं रिसर्च केन्द्र जोकी उत्तराखंड में केन्द्र सरकार  द्वारा खोले जाने चाहिये। विधायक को नगर की विभिन्न विभागों से संभांधित समस्याओं की जानकारी देते हुए इन समस्याओं के निराकरण हेतू सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिये एक आम सहमती बनी जो इसी माह में ज़िलाधिकारी की उपस्थिति में की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव का नतीजा आने के बाद जल्द ही नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने की चर्चा

 

काशीपुर में फ़्लाइओवर निर्माण को समयबद्ध रूप से रोस्टर बना कर पूर्ण करवाना व उसकी साइड रोड को नक़्शे अनुसार चोढ़ाई सुनस्चित करते हुए नालों पर पर्याप्त मोटाई के स्लैब डलवातें हुए शीघ्र पूरा करवाने को प्राथमिकता देने व रेलवे क्रॉसिंग को दिवार से पूर्ण ना बंद करवाने के लिये हर सम्भव प्रयास करने का विधायक ने आश्वासन दिया। बैठक में KDF के संस्थापक ट्रस्टी योगेश जिंदल, डॉक्टर रवि सिंघल डॉक्टर बीएम गोयल, पवन अग्रवाल, देवेन्द्र जिंदल,

यह भी पढ़ें 👉  गुलाबी शहर का भ्रमण कर खुशी खुशी गुलाबी चेहरों के साथ लौटे नवयुग के छात्र

 

डॉक्टर डीके अग्रवाल, कूलभूशन गर्ग, केडीएफ़ ट्रस्टी अजय अग्रवाल,योगेन्द्र जिंदल , सीएनवीन अरोरा,  सूरजीत सिंह नरूला, डॉक्टर अरविन्द शर्मा, मीडिया अध्यक्ष दलप्रित सेठी, व्यापार मंडल अध्क्ष प्रभात साहनी, , उमेश जोशी, इन्द्र सिंह सेठी, ज़िला अध्यक्ष ला० स्वतंत्र मल्होत्रा, राष्ट्रीय हिंदू सभा ज़िला अध्यक्ष राजीव परनामी, राजू नरूला, मंडी अध्यक्ष प्रवीण सेठी ,ख्वाहिश की अध्यक्ष आयुशी नागर आदि बहुत से सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply