(दमकल विभाग के कई वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आगे पर पाया काबू)
(लोगों में भारी हूजूम उमड़ पड़ा)
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) यहां बिजली की एक दुकान में अचानक आग लगने से आफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग की सूचना मिलने पर दर्जनों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जनता इंटर कालेज रोड पर स्थित पंजाब इल्कैटिकल की दुकान में अचानक आग लग गई। देर रात हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र से भी दमकल वाहनों को घटनास्थल पर बुलाया गया। दमकल के करीब छह वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अचानक लगी इस आग से घटनास्थल पर दर्जनों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वही अग्निशमन विभाग के करीब छह वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे की जानकारी ली। आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। माना जा रहा है कि आग शाट सर्किट की वजह से लगी है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस हादसे में कितने का नुक़सान हुआ यह बात अभी तक सामने नहीं आई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें