Uncategorized

भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर की छुट्टी

ख़बर शेयर करें -

वरिंदर जीत को सौंपी ऊधम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक की कमान

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर को ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद से हटा दिया गया।उनकी जगह अब जिले के एस एस पी की कमान पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह को सौंपी गई है।यह कार्रवाई शासन ने भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर की है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आपकों बता दें कि वरिंदर जीत सिंह इससे पूर्व भी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहें।

 

जानकारों की मानें तो पूर्व एस एस पी डीएस कुंवर वरिंदर जीत सिंह की जगह ही एस एस पी के पद पर जिले में तैनात किए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह अपने सख्त मिजाज और ईमानदारी छवि के लिए जाने जाते हैं।प्रथम लाकडाउन में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने जिले में एस पी ओ की नियुक्ति भी की थी। शासन ने भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर उन्हें तत्काल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।‌

Leave a Reply