उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

वन्दे मातरम् छात्र-संगठन द्वारा • आर.टी.ओ. में हो रहे भ्रष्टतार के खिलाफ किया गया ज्ञापन प्रेषित…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- वन्दे मातरम् छात्र-संगठन द्वारा • आर.टी.ओ. में हो रहे भ्रष्टतार के खिलाफ ज्ञापन प्रेषित किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि आर. टी. ओ. के अधिकारीगण का आम जनता के प्रति लगातार अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रहे है। यह अधिकारी कहीं भी किसी भी वक्त आम जनता के चालान कर रहे है। कई बार तो महाविद्यालय के गेट के बाहर ही छात्र- छात्राओं से भी लूटमार की जाती ही है। जो कि सरासर गलत है।

 

यह भी पढ़ें 👉  सिडकुल के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गए बिंदुखत्ता के तिवारी नगर ग्रामीण दो दिन बाद भी नहीं पहुंचा घर…….

नहीं दूसरी ओर देखा जाए तो कौड़ियाँ चैक पोस्ट पर धपाधप असे ओवरलोड ट्रकों एवं डंपरों की पासिंग उन्हीं अधिकारियों की देखरेख में होती है। सभी का कमिशन फिक्सड है।वही पूर्व छात्र-संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल ने कहा कि वन्दे मातरम् यह पक्षपात पूर्ण रवैया विल्कुल भी बद‌ाश्त नहीं करेगा । इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदि • अंकुरा घिल्डियाल, निखिल परवाल, नेहा, सानिया शामिल थे।

Leave a Reply