उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

मंगलपड़ाव से ओके होटल तक सड़क चौड़ीकरण की तयारी, नपाई में आ रही सात दुकानें अतिक्रमण की जद में…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- मंगलपड़ाव से ओके होटल तक सड़क को चौड़ा करने की तैयारी है। यहां सड़क के मध्यभाग से दोनों ओर 12-12 मीटर चौड़ा करने की तैयारी है। इसे लेकर रविवार को नगर निगम की टीम ने नपाई की। निगम की सात दुकानें इस अतिक्रमण की जद में आ रही हैं। मंगलवार से लोनिवि, नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम इसकी नपाई करेगी और अतिक्रमण को चिह्नित करेगी।

 

यह भी पढ़ें 👉  कि आगमी 6 दिसम्बर को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर किया जा रहा विचार गोष्ठी का आयोजन.......

इसके बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जाएगा। नगर निगम की टीम ने अंबेडकर पार्क मंगलपड़ाव से लेकर कालाढूंगी चौराहे तक नपाई की। नगर निगम के कर अधीक्षक महेश पाठक ने बताया कि सात दुकानें उनकी 12 मीटर के भीतर आ रही हैं। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि रविवार को उनकी टीम ने अपनी दुकानों की नपाई की। सड़क के मध्यभाग से दोनों ओर 12-12 मीटर सड़क चौड़ी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सिडकुल के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गए बिंदुखत्ता के तिवारी नगर ग्रामीण दो दिन बाद भी नहीं पहुंचा घर…….

 

इसके 10-10 मीटर ब्लैक टॉप, दोनों ओर दो-दो मीटर में नाली और फुटपाथ बनाया जाएगा। मंगलवार से संयुक्त टीम नपाई करेगी और अतिक्रमणकारियों को नोटिस देगी। अतिक्रमणकारियों से भूमि के कागज मांगे जाएंगे। जिनके पास वैध कागज होंगे उन्हें मुआवजा दिया जाएगा जिनके पास वैध कागज नहीं होंगे। उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा। कहा कि सड़क चौड़ी होने के बाद जाम से काफी हद तक राहत मिल जाएगी। कहा कि इसके बाद सिंधी चौराहे से सरगम सिनेमा तक सड़क चौड़ीकरण पर विचार किया जाएगा।

Leave a Reply