उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

जबरदस्त सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल,घायलों को इलाज हेतु भेजा उप जिला चिकित्सालय..

ख़बर शेयर करें -

खटीमा-प्रशासन की लाख प्रयासों के बावजूद जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।  नानकमत्ता थाना क्षेत्र में खटीमा से किच्छा जाने वाली प्राइवेट बस की जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें बस में बैठे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु उप जिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वही खटीमा के थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवारी ढोने वाला टैंपू कूटरा गांव में पलट गया, जिसमें छ सवारी गंभीर रूप से घायल हो गयी।

 

यह भी पढ़ें 👉  03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने 02 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार......

सभी घायलों को उप जिला चिकित्सालय खटीमा पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। वही डॉक्टर बी पी सिंह ने मीडिया को बताया कि आज नानकमत्ता में प्राइवेट बस की दुर्घटना में 7 लोगों को उप जिला चिकित्सालय खटीमा लाया गया है। जिसमें एक व्यक्ति मृतक था, छह गंभीर रूप से घायल आए थे सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा टेंपो पलटने से घायल हुए छ सवारियों को भी उप जिला चिकित्सालय खटीमा में लाया गया जिनका इलाज चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  डॉक्टर राममनोहर लोहिया की 57 वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर श्रंधजलि अर्पित की......

वही दोनों सड़क दुर्घटना में हुए घायलों को देखने के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा में पहुंचे एसडीएम खटीमा ने मीडिया को बताया कि दोनों दुर्घटनाओं में घायलों का उप जिला चिकित्सालय खटीमा में उपचार चल रहा है जो गंभीर रूप से घायल है उन्हें हर सेंटर भेजा गया है और सभी घायलों के इलाज की प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है। वही खटीमा सीओ वीर सिंह ने बताया कि सिसई खेड़ा में एक अल्टो कार को बचाने के चक्कर में बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें सूचना के मुताबिक एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए जिनको खटीमा और नानकमत्ता के अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply