हल्द्वानी। विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर होम्योपैथी के जनक डॉ सेमुल हैनिमैन की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर होम्योपैथी चिकित्सकों ने डॉक्टर हैनिमन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। हल्द्वानी के 50 बैडेड आयुष अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शुभारंभ जिला हांेम्योपैथी अधिकारी डा. मीरा ह्यांकी, डा. हरपाल सिंह, डा. महिपाल सिंह भोज सहित होम्योपैथी व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों ने डा. सेमुअल हैनिमैन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए। इस दौरान होम्योपैथी शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों को निःशुल्क औषधी भी वितरित की गई। इस मौके पर जिला होम्योपैथी अधिकारी डा. मीरा ह्शंकी ने कहा कि आज के परिवेश में होम्योपैथी की चिकित्सा बेहद सस्ती व कारगर साबित हो रही है, जिसका आम व्यक्ति को लाभ उठाना चाहिए।
डॉक्टर हरपाल सिंह ने कहा कि होम्योपैथी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है होम्योपैथी से जहां कोई नुकसान नहीं होता वहीं कई बीमारियों को जड़ से इस पेथी से मिटाया जा सकता है यही कारण है कि पिछले कई वर्षों में इस पद्धति से इलाज कराने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। कार्यक्रम में डा. मीरा ह्यांकी के अलावा डा. हरपाल सिंह, डा. महिपाल सिंह भोज, पप्पू कुमार, गीता पंत आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें