उत्तराखण्ड ज़रा हटके जसपुर

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जसपुर ब्लॉक में किया गया एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन………

ख़बर शेयर करें -

जसपुर- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिला समाज कल्याण विभाग उधम सिंह नगर एवं जिला पुनर्वास केंद्र के द्वारा कार्यक्रम विकासखंड जसपुर में आयोजित किया गया जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत जसपुर ब्लॉक में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  कि आगमी 6 दिसम्बर को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर किया जा रहा विचार गोष्ठी का आयोजन.......

कार्यक्रम में सहयोग से जसपुर ब्लॉक में 110 दिव्यांग जनों को मोटे ट्राईसाईकिल मॉडरेट व्हीलचेयर ट्राई साइकिल व्हीलचेयर जॉयस्टिक हियरिंग एंड बैसाखी चली बोकर आदि वितरित किए गए। यह पहल 3 दिसंबर से 6 दिसंबर 2024 तक जनपद उधम सिंह नगर में आयोजित की जाएगी, जिसके तहत लगभग 342 दिव्यांगजनों को 1 करोड़ रुपये तक के सहायक उपकरण और सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 3 दिसंबर 2024 को जसपुर ब्लॉक में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  तेंदुओं की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत......

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार उपस्थित रहे। एसबीआई की ओर से श्री विनोद सैमवाल (क्षेत्रीय प्रबंधक) और मिस तुहिना सेन (शाखा प्रबंधक, जसपुर) ने भाग लिया। एलिम्को (ALIMCO) की ओर से श्री नीरज यादव (विपणन अधिकारी-सीएसआर), श्री प्रतीक शर्मा और श्री चंदन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हाथ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया खून, समुदाय विशेष के युवक की हरकत से मचा बवाल......

 

साथ ही, डीडीआरसी की ओर से नोडल अधिकारी श्री सतीश चौहान और ब्लॉक प्रमुख श्री चंद्र शेखर जोशी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें आत्मनिर्भर और सम्मानपूर्ण जीवन जीने में सहायता करेगा।

Leave a Reply