उत्तराखण्ड ज़रा हटके

स्वतंत्रता दिवस पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल सन्तोष पैथवाल को मेडल से किया जाएगा सम्मानित…….

ख़बर शेयर करें -

रिखणीखाल- पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवा के आधार पर व विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है. जिसके तहत पुलिस मुख्यालय के द्वारा थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल को भी “विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह पदक” हेतु चयनित किया गया है.

 

यह भी पढ़ें 👉  समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए इक्फाई विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित......

इस अवसर पर बताते चले की संतोष पैथवाल को पूर्व में भी थानाध्यक्ष सतपुली के पद पर रहते हुए अपनी सामाजिक और सराहनीय उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए  पदक से  सम्मानित किया जा चुका है संतोष पैथवाल के द्वारा जनपद पौड़ी में रहते हुए अपनी कार्य कुशलता से लाखो की ठगी करने वाले साइबर अपराधियों को बाहरी राज्यों मिजोरम और तमिलनाडु से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है वही उनके द्वारा  बीते वर्षों में  चार धाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में असहाय बुजुर्ग साधु संतो को स्थानीय वाहन चालकों की मदद से देवधाम दर्शनों के लिए भेजा गया,

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना शोपीस, गंभीर महिला मरीज को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने से किया मना

 

साथ ही  कोरोना काल  में थानाध्यक्ष थलीसेण और सतपुली  के पद पर रहते हुए उनकी छवि आम जनमानस में मृदुभाषी और समर्पित रहकर कर्मठता से कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी के रूप  रही है. वहीं इस अवसर पर उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, माता पिता का आशीर्वाद,परिवार का साथ और अपने सभी सीनियर अधिकारियों के मार्गदर्शन को दिया है.

Leave a Reply