उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

दादा मियां की मजार पर उर्स मुबारक में कव्वालियों की गूंज….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-( सुनील शर्मा) मोहल्ला खालसा वार्ड नंबर 31 सैयद हसन अली दादा मियां की मजार पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महफिले मिलाद, तकरीर, महफिल ए कव्वाली,कुल शरीफ का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर तकरीर की गई

 

तथा उर्स का कार्यक्रम किया गया उर्स मुबारक मौके पर महफिल ए कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के जाने-माने कव्वालों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा व वरिष्ठ समाजसेवी शफीक अंसारी व गद्दी नशीन सैयद ओवेश ने फीता काटकर किया। आयोजन में वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि कव्वाली के हर शब्द में एक ऐसी प्रेरणा छुपी हुई होती है

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ- अलका पाल

 

जिससे कि मानव के हृदय पटल पर एक मानवीय एकता की प्रेरणा जागृत होती है कव्वालों ने राष्ट्रभक्ति व धार्मिक एकता की कव्वालियों से आमजन की वाह-वाह लूटी। कव्वाली का शुभारंभ सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा के गीत से शुरू किया गया। रामपुर, अगवानपुर व अन्य शहरों से आए हुए कव्वाल जनाब जुल्फिकार, जनाब हसीन साबरी, तमाम कव्वालों ने क्षेत्र को अपनी कव्वाली उसे मंत्र मुग्ध कर दिया ।हाशमी साहब द्वारा तकरीर की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पूर्व वाहन स्वामियों को ‘‘सेफ सफर ऐप’’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी

 

शहर काजी मुनाजिर साहब ने भी शिरकत की साथ ही सैयद ओवेश गद्दी नशीन रहे ।इसके बाद कुल शरीफ का कार्यक्रम किया गया । इस मौके पर सैयद आसिफ अली, सुहैल, आरिफ, रफीक,  शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट, शफीक अंसारी, भास्कर त्यागी एडवोकेट ,जहांगीर आलम एडवोकेट, रईस अहमद आदि बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं मौजूद थी उर्स का कार्यक्रम पूरी रात चला और दर्शकों ने कव्वालियों को सुनकर उर्फ की शोभा को बढ़ाया।

Leave a Reply