उत्तराखण्ड कालाढूंगी सियासत

टिकट कटने पर महेश शर्मा हुए भावुक, आवास पर लगा समर्थकों का जमावड़ा….विडियो देखने के लिए लिंक पर किलिक करें ..

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी विधानसभा सीट से कांग्रेसी नेता महेंद्र पाल का टिकट फाइनल होने के बाद से महेश शर्मा  के आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया। कांग्रेस के महेशा शर्मा का टिकट लगभग कंफर्म माना जा रहा था मगर अंतिम समय में टिकट महेंद्र पाल को दे दिया गया जिसके बाद जहां एक और महेंद्र पाल  के आवास पर लोग उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचने लगे तो वही महेश शर्मा के खेमे में  नाराज़गी देखि गई बड़ी संख्या में पंचायत के प्रतिनिधि उनके घर पर जमे हुए हैं

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की रनसाली वन रेंज में वन तस्करो ने वन कर्मियों पर झोंके फायर, वन कर्मी को लगी गोली, मुकदमा दर्ज....... 

और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपने अदायगी भी जाहिर कर रहे हैं वही कालाढूंगी विधानसभा से कांग्रेस से मजबूत दावेदारी करने वाले महेश शर्मा अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान भावुक हो पढ़े और उनके आंखों से आंसू छलक गए। उन्होंने लंबे समय से पार्टी के लिए किए गए अपने कार्य के बदले में उनका टिकट कटने का दर्द बयां किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सात घंटे बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान......

उनके समर्थक निर्दलीय चुनाव लड़ने की मांग पर अड़ गए। समर्थको को संबोधित करते हुवे महेश शर्मा ने कहा की उनकी बात अलाकामन से हो रही है , अलाकामन ने उनको आश्वाशन दिया है की अभी विचार किया जा सकता है, अपनी बात कहते कहते महेश शर्मा भावुक हो गे और रोने लगे वही उनके समर्थक चुनाव लड़ने की बात पर अड़े हुवे है, शर्मा ने कहा की पार्टी कार्यकर्ताओं को नज़रंदाज़ कर रही है कोंग्रेस का एक गोरवशाली इतिहास है,

यह भी पढ़ें 👉  सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल.....

पूरी दुन्या में धर्म निष्पक्ष की प्रतीक है पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करे वही सभा में कही न कही बग्वती सुर उठने लगे है जो की  कालाढूंगी विधानसभा की सीट के लिए घटक सिद्ध हो सकते है अब देखना होगा की पार्टी क्या अपना निर्णय बदलती है या महेंद्र पाल को ही मदन में उताती है,

Leave a Reply