उत्तराखण्ड रुद्रपुर

उत्तराखंड खबरनामा न्यूज नेटवर्क की खबर का हुआ असर आलीशा केस मामले का डीजीपी ने लिया संज्ञान

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) (अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा से ज़वाब तलब)-(आलीशा केस मामले में कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज)-(23 जून को आलीशा का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था) देहरादून/रुद्रपुर आलीशा हत्या मामले को लेकर उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा से जवाब तलब किया है। आपको बता दें कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेशम कालोनी निवासी अशरफ की 11 वर्षीय नाबालिग बेटी आलीशा का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था। इस मामले में पीड़ित परिवार ने खेड़ा कालोनी निवासी अफ़ज़ल पुत्र अय्यूब उर्फ गुड्डू और उसके एक अज्ञात दोस्त के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन इस मामले में पुलिस घटना के 11 दिनों बाद पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। वही पुलिस ने इस मामले में पुनः तहरीर मांगी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में धारा 304 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच महिला एस आई राखी धोनी ने की थी। वही पीड़ित परिवार ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को एक प्रार्थना देकर बताया कि ऊधम सिंह नगर पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई, और उनसे एक ही मामले में दो बार तहरीर मांगी गई। इसके अलावा पीड़ित परिवार ने डीजीपी को बताया कि उनकी नाबालिक बेटी आलीशा की हत्या की गई है।जिसे स्थानीय पुलिस ने आत्माहत्या करार दिया है। आलीशा के पिता अशरफ़ ने डीजीपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में ऊधम सिंह नगर पुलिस पर आरोपित लोगों को बचाने का का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले दी गई नामजद तहरीर को बदलने का काम किया है। वही महिला एस आई राखी धोनी और कोतवाली पुलिस पर आरोपित लोगों को बचाने का भी आरोप भी लगाया है। उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई सीबीसीआईडी से कराने की मांग की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ऊधम सिंह नगर के आला पुलिस अधिकारियों से जवाब तलब किया है। वही डीजीपी ने इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा से इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। डीजीपी ने सख्त लहजे में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा से इस मामले में सभी बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है आलीशा केस मामले में पुलिस के कई अधिकारियों सहित पुलिस कर्मियों पर लापरवाही बरतने के मामले गाज गिर सकती है। वही पीड़ित परिवार ने कहा कि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपियों को बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब इस मामले उन्हें न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि डीजीपी श्री अशोक कुमार ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है। जल्द ही इस मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो सकती है। आपकों बता दें कि आलीशा केस मामले को उत्तराखंड खबरनामा न्यूज नेटवर्क के प्रभारी संपादक एम सलीम खान ने जोर शोर से उठाया था। जिसे डीजीपी अशोक कुमार ने गंभीरता से लिया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस पर इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

Leave a Reply