उत्तरप्रदेश रुद्रपुर

सौरभ की मौत के मामले में नया मोड़ परिजनों ने जताया हत्या का संदेह

ख़बर शेयर करें -

शुक्रवार की सुबह मल्लीताल में शिक्षिका के घर के बाहर मिला था सौरभ का शव

राजस्थान से नैनीताल पहुंचा परिवार कहा सौरभ की हत्या की गई है

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) नैनीताल सौरभ की आत्महत्या का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। सौरभ ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है।यह आरोप राजस्थान से नैनीताल पहुंचे सौरभ के परिजनों ने लगाया है।उनका कहना है कि सौरभ तो घर यह बात कहकर आया था कि वह कनाडा जा रहा है। लेकिन वह उत्तराखंड के नैनीताल कैसे पहुंचा,

 

इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वही उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि सौरभ एक महिला से प्रेम करता था,इस बात की जानकारी सभी परिवारजनों को थी। वही सौरभ के परिजनों का कहना है कि वह इस मामले रिपोर्ट दर्ज कर न्याय की गुहार लगाएंगे।यह आरोप सौरभ पाडे के परिजनों ने शनिवार को नैनीताल पहुंचकर लगाये है। बताते चलें कि सरोवर नगरी नैनीताल के मत्लीताल गोपाल सदन इलाके में शुक्रवार की सुबह एक युवक की गोली लगा शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था।

 

वही पुलिस ने शव की पहचान हनुमानगढ़ जिला राजस्थान के रहने वाले सौरभ पाडे के रूप में की थीं। स्थानीय पुलिस ने प्रथम दृष्टया इस मामले को एक तरफा प्रेम में उठाए गए कदम की ओर संदेह जताया था। लेकिन इसके साथ ही इस मामले को हत्या से भी जोड कर देखा जा रहा था। वही जांच के बाद ही पुलिस के आला अधिकारियों ने कुछ कहने की बात कही थी। मामले की सूचना मिलने के बाद शनिवार को मृतक सौरभ पाडे के बड़े भाई कोल्स पांडे और छोटा भाई अमित पांडे अपने रिश्तेदारों के साथ व एक वकील के साथ नैनीताल पहुंचे।इस बीच परिजनों ने सौरभ पाडे की मौत को हत्या करार दिया।

 

 

वही उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चार सालों से महिला और सौरभ के बीच संबंध थे, जिसकी जानकारी हमारे अलावा सौरभ के मित्रों को भी थी। कनाडा में नौकरी के जाना वाला था सौरभ पाडे मौत की आगोश में समा चुके सौरभ के भाई ने बताया कि वह लखीमपुर खीरी के स्थाई निवासी हैं। सौरभ मध्य प्रदेश के भोपाल से जेनेटिक एंड ब्रीडिंग सब्जेक्ट पर पीएचडी कर रहा था।उसका चयन एक निजी कंपनी में हुआ था। जिसके लिए उसे 5 मार्च को कनाडा के लिए रवाना होना था। सौरभ घर से ही पीएचडी से संबंधित काम करने की बात कहकर निकला था। वही उनको उसके नैनीताल आने की कोई खबर नहीं थी। भोपाल में उसके साथ रहने वाले दोस्तों ने जानकारी दी कि वह कपड़ों का बैग और लैपटॉप भी साथ लाया था। लेकिन पुलिस को ना तो उसका बैग और ना ही लैपटॉप लो लाने की कोई जानकारी है।

Leave a Reply