उत्तराखण्ड रुद्रपुर

नानकमत्ता में एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या-मची सनसनी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) (सराफा व्यवसाई, उनकी मां,नानी और ममेरे भाई का शव मिला) रुद्रपुर/नानकमत्ता जनपद ऊधम सिंह नगर में उस समय आफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया,जब जिले के नानकमत्ता क्षेत्र में सराफा व्यवसाई व उनकी मां सहित चार लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सराफा व्यवसाई और उसके ममेरे भाई के शव हाइवे के किनारे झाड़ियों में मिलें, जबकि घर में मां और नानी के खून से लथपथ शव मिले।इस चौहरे हत्याकांड से जहां आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, वही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। बुधवार सुबह सिद्धा गांव के पास देवहा नदी के पास झाड़ियों में वहां से गुजर रहे दो लोगों ने दो युवकों के शव देखें तो इस मामले की सूचना पुलिस को दी। शवों की शिनाख्त सराफा व्यवसाई अंकित रस्तोगी उम्र 20 और उनके ममेरे भाई बरेली के रहने वाले अनिल रस्तोगी उम्र 28 के रूप में हुई। परिवार का पता चलने के बाद जब पुलिस ने वार्ड नंबर 6 के निवासी शिव शंकर रस्तोगी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अंकित अपनी मां के साथ दूसरे मकान में रहता है। कुछ ही दूरी पर स्थित मकान पर पुलिस पहुंची तो वहां एक कमरे में अंकित की मां आशा रस्तोगी उम्र 55 और नानी शन्नो देवी उम्र 80 के शव खून से लथपथ हालत में पड़े मिले।इनकी भी हत्या किसी धारदार हथियार से ही की गई थी। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वही फारेसिक टीम ने दोनों स्थानों से साक्ष्य जुटाए। खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उधर इस हत्याकांड को लेकर कारोबारियों में भारी गुस्सा है। पुलिस नगर के सभी सीसीटीवी कैमरों की मदद से साक्ष्य जुटाने के प्रयास कर रही है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच की जा रही है। हत्या के हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

Leave a Reply