उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

नेपाल भागने की फिराक में मुकेश बोरा: भीमताल से टैक्सी से जा रहा था, तभी चालक के पहचानने पर वाहन से उतर भागा……

ख़बर शेयर करें -

मुकेश बोरा नेपाल भागने की फिराक में था। उसके लिए बकायदा भीमताल से नेपाल जाने के लिए टैक्सी बुक कराई गई थी। किच्छा-पुलभट्टा के बीच चालक ने मुकेश बोरा को पहचाना लिया। जैसे ही चालक ने गाड़ी रोकी तो मुकेश बोरा पैदल ही भाग गया। उधर चालक ने इसकी सूचना पुलभट्टा थाने में दी। पुलभट्टा पुलिस ने नैनीताल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और एसओजी ऊधमसिंह नगर, यूपी में दबिश दे रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL की सख्ती, सघन चैकिंग में शातिर अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, मिली बड़ी सफलता....

नेपाल बार्डर में भी पुलिस तैनात कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार को मुकेश बोरा भीमताल में था। वहां से उसके नेपाल जाने के लिए एक अधिकारी ने टैक्सी कराई थी। चालक ने मुकेश बोरा को टैक्सी में बैठाया और बरेली रोड होते हुए नेपाल के लिए चल दिया। मुकेश बोरा ने मास्क लगाया हुआ था।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- गौला में बाढ़ की वजह बन रहा मलबे का पहाड़ हटेगा, मुख्य सचिव ने कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश......

तभी चालक के एक मित्र ने फोन कर बताया कि तुम्हारी गाड़ी में जो बैठा है वह मुकेश बोरा है। इसके बाद चालक ने गाड़ी रोक दी। उसने मुकेश बोरा से मास्क उतराने को कहा। मुकेश बोरा ने मास्क नहीं उतारा। जब चालक ने मास्क खींचना चाहा तो मुकेश बोरा पैदल ही भाग निकला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑटोलिफ्टर गैंग के छह सदस्यों को किया गिरफ्तार, जंगल से बरामद कीं चोरी की 12 बाइकें.......

 

Leave a Reply