भाजपा नेता दिलीप सिंह मक्कड़,शव पूजन, सहित रोडवेज बस स्टैंड पर बसे लघु व्यापारियों ने सीएम धामी को ज्ञापन
रुद्रपुर-(अजीत कुमार पांडे) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर आगमन पर विभिन्न संगठनों और आम जनता ने अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपे। वरिष्ठ भाजपा नेता दलीप सिंह मक्कड़ ने पांच सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौपा। ज्ञापन में वर्ग तीन की जमीन, किसानों से संबंधित समस्याओं, दिव्यांग व गरीब परिवारों को बी पी एल राशन कार्ड जारी करने, निशुल्क बिजली कनेक्शन, नजूल पर बसे हुए लोगों को हक दिलाने,
गौरा धन कन्या योजना की राशि, सहित अन्य मांगों पर विचार कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। सिडकुल में डियूटी के दौरान दिव्यांग हुए शिवपुजन ने सीएम धामी को सौंपे पत्र में रोजगार उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि वह सिडकुल स्थित श्री जी इंटरप्राइजेज साई वाटिका में नौकरी करता था। कंपनी में हुएं एक हादसे में उसका सीधा हाथ प्रेस मशीन में आ गया। जिससे उसकी उंगलियां और कलाई दिव्यांग श्रेणी में आ गई।
कंपनी ने उसे बाहर निकाल दिया।शिवपुजन ने मुख्यमंत्री से पुनः रोजगार उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। वही रुद्रपुर बस स्टैंड पर लंबे समय से व्यापार कर रहे लघु व्यापारियों ने सीएम धामी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि वह रोडवेज बस स्टैंड की दिवार से छोटे छोटे फड लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।
लेकिन उत्तराखंड परिवहन निगम डिपो पर आई एस बी टी के नाम पर कार्यदाई संस्था और ठेकेदार द्वारा वार्ड नंबर 37 दरिया नगर की घनी आबादी के बीच में 25-30 फुट गहरा बेसमेंट खोदने व भूमि की सतह को सुखाने के लिए गढ्ढों में 15-25 समरसेबिल लगाकर ज़मीन का पानी निकालकर बहाने से आसपास की आबादी के घरों में हैंड पम्प सूख गए हैं।
भवन क्षतिग्रस्त की कगार पर है। उन्होंने मांग की इन्हें बचाने के लिए तुरंत इस कार्य पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप हरीश पांडे,मदन नेगी, अतुल कुमार, अतुल श्रीवास्तव, सुरेन्द्र छाबड़ा, धर्मवीर, महेश पंत, रिंकू अनेजा, बलविंदर सिंह, कमल लाल आदि शामिल हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें