हल्द्वानी-हल्द्वानी रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नाले में हुई है दिल दहलाने वाली घटना – जहां एक युवक बरसाती नाला पार करते समय बह गया. जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक, छडायल नायक निवासी 27 वर्षीय पंकज थापा शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से बसानी की तरफ घूमने गया था. जहां वो शाम करीब 6 बजे बसानी से बल्दियाखान की तरफ जाने के लिए भाखड़ा नाले को पार करने लगा. तभी वो नाले के तेज बहाव में बह गया. जिससे वो चंद सेकेंडों में ही ओझल हो गया.
पंकज को बहता देख दोस्तों में चीख पुकार मच गई. इसके उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई
किलोमीटर तक नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. युवक के बहने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
मुखानी थाना प्रभारी राकेश बोहरा ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ की टीम नदी के तीन किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चला चुकी है, लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. अभी भी युवक की तलाश की जा रही है. वहीं, उन्होंने लोगों से बरसात के दौरान नदी नालों से दूर रहने की अपील की है.
हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नाले में शनिवार देर शाम दोस्तों के साथ बाइक से घूमने निकला एक युवक बह गया। पुलिस उसकी तलाश में रेस्क्यू अभियान चला रही है। युवक के नदी में बहने का वीडियो भी वायरल हुआ है।
मुखानी थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा ने बताया कि छडायल नायक निवासी 27 वर्षीय पंकज थापा पुत्र विशन सिंह थापा शनिवार को अपने दो दोस्तों गौरव जोशी व नरेंद्र मौर्य के साथ बसानी की तरफ घूमने गया था। शाम छह बजे वह बसानी से बल्दियाखान की तरफ जाने के लिए भाखड़ा नदी को पार करने लगे। अत्यधिक बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था।
सुबह से रेस्क्यू अभियान जारी
दोस्तों ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया। सूचना पर थानाध्यक्ष टीम के साथ पहुंचे देर शाम तक उसकी तलाश जारी रही। रात अंधेरा होने पर रेस्क्यू रोकना पड़ा। थानाध्यक्ष के अनुसार रविवार सुबह छह बजे से नदी में बहे युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। युवक के बहने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। तीन किलोमीटर सर्च ऑपरेशन में युवक का पता नहीं चल सका है।
पंकज को आपदा ने बुला लिया वापस
बसानी नाले के पास गौरव और पंकज नाले के पार आ गए, लेकिन गौरव की बाइक उधर ही छूट गई थी। जिसे लेने के लिए पंकज थापा वापस पैदल नाले में चला गया। हालांकि गौरव और नरेंद्र ने उसे ऐसा करने से राेका लेकिन वह नहीं रुका। नदी के तेज प्रवाह में पंकज बह गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें