उत्तराखण्ड ज़रा हटके

अभ्युदय परिवार द्वारा आओ सीखें कार्यशाला का शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ……..

ख़बर शेयर करें -

लैंसडाउन- अभ्युदय परिवार द्वारा आओ सीखें कार्यशाला का शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ वसुन्धरा मायाकोठी, विजेन्द्र सुंदरियाल,सतीश कालेश्वरी, प्रेम थापा, आशीष डोबरियाल भावना वर्मा ने संयुक्त रुप से किया आओ सीखें कार्यशाला में बच्चों और महिलाओं को क्राफ्ट, चित्रकला, नृत्य, सेल्फ मेकअप, सिलाई,कैडिल मेकिंग,फायर लैस कुकिंग,योग का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा संयोजक भावना वर्मा ने बताया अभी तक 162 बच्चों और महिलाओं ने अपना नामांकन प्रशिक्षण के कराया है

 

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को स्कूटर सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर.....

कार्यशाला को लेकर महिलाओं और बच्चों में बहुत उत्साह है। प्रेम थापा, आशीष डोबरियाल, सोनिया गुप्ता, राजेश्वरी नेगी, मीना अधिकारी, रुचि अग्रवाल, रीमा रावत, पुष्पा वर्मा, बीना खण्डेलवाल, सुचित्रा हलधर, अनीता वेदी, रुचि खरोला, कल्पना जदली, कल्पना चौहान, उपासना अग्रवाल,चन्दा नेगी, मोनिका अग्रवाल कार्यशाला में प्रशिक्षण देंगे कार्यक्रम का संचालन मीना अधिकारी, प्रशान्त थापा ने किया। उपस्थित थे विपना जोशी, चन्द्रकान्ता, सविता रावत, अमिता जुयाल,ममता, देवयानी लोहनी।

Leave a Reply