उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने शिक्षकों की विभिन्न समस्या से अवगत करवाया तथा दिया ज्ञापन……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ  कूटा  ने श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ,माननीय शहरी विकास मंत्री  एवम वित्त मंत्री उत्तराखंड सरकार से नैनीताल में  शिष्टाचार मुलाकात कर  पुष्प गुच्छ भेट कर  शिक्षकों की विभिन्न समस्या से अवगत करवाया तथा ज्ञापन दिया। कूटा ने  कहा कि ऐसे प्राध्यापकों को जिन्हे 10 वर्ष प्रोफेसर के रूप में पूर्ण हो गए हैं को वेतन लेवल 15 यू जी सी नियमानुसार दिया जाना चाहिए, उच्च शिक्षा उत्तराखंड में संविदा अतिथि शिक्षकों को यू जी सी नियमानुसार 57 700 प्रतिमाह दिया

 

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन व्याख्यान में डॉक्टर बी एस कालाकोटी ने ऑफ ड्रग्स विषय पर दिया व्याख्यान……

जाय तथा माननीय उच्च न्यायालय ने निर्णयानुसार 10 वर्ष संविदा/अतिथि शिक्षकों के रूप में कार्य कर चुके शिक्षकों को नियमतीकरण के लिए शासनादेश जारी किया जाय। कुटा ने मंत्री जी को शहर की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। कूटा शिष्टमंडल में अध्यक्ष के साथ विधायक श्रीमती सरिता आर्य, प्रो.ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ विजय कुमार  इत्यादि शिष्टमंडल में सम्मिलित रहें।

Leave a Reply