उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

कृष्णा विहार लाल डांठ बाय पास रोड में किया गया एक होली बैठक का आयोजन……. 

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- महेश चन्द्र जोशी सेवा निवृत्त वरिष्ठ प्रशिक्षक गीत एवं नाटक प्रभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नैनीताल केन्द्र के आवास पर पारम्परिक लोक संस्था परम्परा नैनीताल  व श्रीमती उमा जोशी के संयुक्त तत्वावधान में एक होली बैठक का आयोजन कृष्णा विहार लाल डांठ बाय पास रोड में किया गया। यूं तो हमारे इस पर्वतीय अंचल में पूस मास के प्रथम रविवार से होली गायन का श्रीगणेश हो जाता है

जो होली के दम्पत्ति टीके कि बैठक तक विभिन्न रुपों में चलता है आज कि इस होली बैठक का शुभारंभ वरिष्ठ होल्यार संदीप गोरखा के द्वारा जग कल्याण कि होरी.. व गाओ सुहागिन होरी..के साथ श्री गणेश किया गया। वरिष्ठ होल्यार पाण्डे जी  तथा बृज मोहन जोशी ने मैं ना जाऊं बृज में.., तथा बृज में उड़त गुलाल…, वरिष्ठ होल्यार निधी जोशी ने क्या ज़िन्दगी का ठिकाना,फिरत मन क्यों रे भुलाना…, होल्यार अजय कुमार अज्जू ने ऐसे रंग ढंग कैसे बचें री लाज…..,

महिला होल्यारों में प्रसिद्ध गायिका हेमा हर्बोला ने मारत मैपै नैनन कि पिचकारी.., होल्यार व प्रसिद्ध गायिका शर्मिष्ठा बिष्ट ने होरी को खिलैया निपट अनारी…, होल्यार व प्रसिद्ध गायिका डिम्पल जोशी ने आज बिरज में होरी रे रसिया होरी नहीं तो बर जोरी रे रसिया…, होल्यार लता कुंजवाल, बीना जोशी, प्रेमा साह, रीता बिष्ट,गीता भट्ट, शर्मिष्ठा बिष्ट, डिम्पल जोशी,हेमा हर्बोला आदि महिला होल्यारों ने सामूहिक रूप से आयो नवल बसंत सखी ऋतु राज कहावे…,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- जागरण देखने गई युवती से गैंगरेप......

 

वन को चले दोनों भाई इन्हें समझाओं री माई तथा समस्त होल्यारों व श्रोताओं के द्वारा सामूहिक रूप से भैरवी गायन हो मुबारक मंजरी फूलों भरी ऐसी होरी खेलें जनाब अली के साथ होली बैठक का समापन हुआ। वादक के रुप में प्रख्यात तबला वादक आनन्द सिंह बिष्ट, नवीन बेगाना, पाण्डे जी ने संगत की। गिटार पर प्रसिद्ध गिटार वादक प्रेम गोस्वामी ने संगत की। महेश चन्द्र जोशी ने कहा कि इस होली बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि एक ही स्थान पर महिला होल्यारों व पुरुष होल्यारों की होली गायकी का आनन्द श्रोताओं को प्राप्त हो सके और आपसी सौहार्द बना रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के इस्तीफे की मांग तेज……

 

इस बैठक में श्रोताओं में कमल बेलवाल, मोहन चंद्र डालाकोटी , प्रशान्त कपिल, मोहन सिंह भाकुनी, भुवन दुमका ,पूजा दुमका,  श्रीमती एवं श्री डॉ.अनिल साह, राजेन्द्र सिंह बोरा, ललित मोहन जोशी, शिवांश जोशी, कमला जोशी,गीता भट्ट, गणेश भट्ट, तारा बेलवाल, आनन्द दुर्गापाल विद्या दुर्गापाल, विद्या कोठारी,,मीना कोठारी, गंगा डालाकोटी,के.के.फुलोरिया, आदि होल्यारों ने कुमाऊंनी बैठकी होली गायन का आनन्द लिया।

Leave a Reply