उत्तराखण्ड हल्द्वानी

KFC हल्द्वानी मैं हो रहा है लॉक डाउन की गाइड लाइन का सरेआम उल्लंघन।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (ज़फर अंसारी) हल्द्वानी में स्थित KFC स्टोर शाम के 7:30 बजे तक रहा ओपन। जब कि सरकार द्वारा बनाई गई गाइड लाइन के अनुसार 2 बजे तक था खुलने का समय लॉक डाउन की गाइड लाइन का उल्लंघन करने के बाद हमने ब्रांच मैनेजर अक्षय से बात की तो उन्होंने बताया कि हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हमारी प्रेस टीम आपसे बात करेगी । आधे घंटे की कड़ी जांच पड़ताल के बाद हमें पता चला कि वहां से स्विग  के ऑर्डर भी डिलीवर किए जा रहे हैं । जब 7:30 पर हमने उनसे पूछा कि वहां पर मौजूदा 5 लोगों का स्टाफ कैसे अपने अपने घरों तक पहुंचेगा इस बारे में भी ब्रांच मैनेजर अक्षय का कोई जवाब नहीं आया । कुछ ही टाइम बाद उनकी हेड ऑफिस से हमारे पास प्राजक्ता भोसले का कॉल आया और उन्होंने बताया कि हमें इस गाइडलाइन के बारे में कोई भी इंफॉर्मेशन नहीं थी । वहां पर मौजूद कुछ लोगों से जब हमने जानकारी ली तो उनका कहना था कि यहां से लॉकडाउन के बावजूद भी डेली आर्डर डिलीवर किए जा रहे हैं । जब हमारी टीम KFC स्टोर पर पहुंची थी तब वहां पर कोई भी डिलीवर बाइक नहीं थी।और कुछ ही टाइम बाद वहां पर दो डिलीवर बाइक मौजूद थी जिससे वहां के KFC  स्टोर के डिलीवरी बॉय फूड डिलीवर कर के आ रहे थे। सरकार की गाइड लाइन का सरेआम उल्लंघन करने के बावजूद भी उनकी किसी भी टीम मेंबर ने हमें प्रॉपर जवाब नहीं दिया ना ही इतनी देर तक इसको खोलने का रीजन बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के कृतेश बिष्ट को मिला ईपिक अवार्ड, बढ़ाया शहर का मान….

Leave a Reply