उत्तरप्रदेश काशीपुर

काशीपुर-मुख्यमंत्री धामी ने इन्वेस्टर अवार्ड से नगर के प्रमुख उद्यमी योगेश जिंदल को किया सम्मानित…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- होटल कुमाऊं प्लाजा में आयोजित वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की मीटिंग में नगर के प्रमुख उद्यमी योगेश जिंदल को प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी द्वारा प्रदेश के प्रमुख इन्वेस्टर अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर समिति के अध्यक्ष हरीश कुमार सिंह एवं मंत्री चंभूषण डोभाल, KDF के अध्यक्ष राजीव घई, लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, मनोज जोशी एड, उमेश जोशी एड, स्वतंत्र मेहरोत्रा, के एस कपूर, भीम सिंह, मनोज डोबरियाल, सुरेश शर्मा जंगी, चक्रेश जैन, प्रमोद अग्रवाल, शैलेन्द्र मिश्रा एड, हरी प्रकाश शर्मा, शरद विश्नोई एड, आदि ने बुके देकर सम्मानित किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

 

समिति के नमित अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि नगर में आवारा कुत्तों, बंदरों एवं सड़क पर घूमने वाले जानवरों के लिए नगर निगम की मेयर उषा चौधरी एवं नगर निगम आयुक्त विवेक राय से मीटिंग के लिए 8 अगस्त एवं 27 सितम्बर को पत्र दिया जा चुका है। मनोज डोबरियाल ने बताया कि किन्नरों की समस्या के बावत् एसडीएम महोदय को वार्ता हेतु पत्र दिया जा चुका है। के. डी.एफ के अध्यक्ष राजीव घई ने रेलवे क्रॉसिंग पर रेल विभाग द्वारा प्रस्तावित दीवार बनाए जाने के संबंध में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमडल रेल मंत्री एवं रेलवे के डीआरएम से मिल चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ- अलका पाल

 

 

उमेश जोशी एड ने काशीपुर में प्रदेश सरकार द्वारा हेलीपैड बनाए जाने के संबंध में सभी राजनैतिक दलों एवं समाजिक संस्थाओं द्वारा प्रस्ताव भेजें जाए। शरद विश्नोई एड ने जी. एस. टी.से संबधित समस्या पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश शासन से वार्ता किये जाने की मांग की।

Leave a Reply