उत्तराखण्ड रुद्रपुर

भाजपा के जुमलों में न आए जनता-भट्ट

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) एन0 एस0 यू0 आई0 महानगर अध्यक्ष चेतन भट्ट ने कहा टेबलेट बांटनें की घोषणा एक जुमला हैं। भारतीय जनता पार्टी के युवा मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गयी क युवाओं (छात्र/छात्राओ) को रू0 12 हजार का टेबलेट खरीदने हेतु  खातें में डालने की घोषणा की गयी थी। अधिकांश छात्र/छात्राओं के द्वारा अपना सम्पूर्ण डाटा महाविद्यालायेां को दिया गया। लेकिन टेबलेट  तो युवाओं को मिला नहीं लेकिन आचार संहिंता लगने की बात कह कर टाल दिया गया। अब कह रहें हैं कि  चुनाव के बाद मिलेगें। चुनाव तो जनता ने तय करना है  कि वह किस पार्टी को अपना वोट देगी और सरकार तो किसी भी पार्टी की बन सकती है। भाजपा सरकार के युवा मुख्यमंत्री  द्वारा  एक जुमला छात्र/छात्राओं  के साथ किया गया जो एक  खिलवाड है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर भजन-कीर्तन

जहां एक ओर लाखों  युवाओं रोजगार एवं टेबलेट देने की बात कही गयी थी यह खिलवाड ही है। मैं चेतन भट्ट, महानगर अध्यक्ष एन0एस0 यू0आई0 रूद्रपुर इसकी कठोर निन्दा करता हूं और युवाओं से निवेदन करता हूं कि वे इन घोषणा से  भ्रमित न रहें। इनके पास डबल ईजन की सरकार होने के बाद भी युवाओं  के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनायी गयी अधिकाशं विश्वविद्यालयों मंें न तो फर्नीचर/किताबें आदि है न शिक्षक हैं शिक्षक हैं तो वह भी संविदा पर हैं। मैं युवाओ से अपील करता हूं कि प्रदे्रश में कांगे्रस सरकार आ रही है आप कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशियों को वोट दें। डबल ईजन की सरकार के जुमलेवाजी/वहकावें में न आयें।

Leave a Reply