कोटद्वार- नगर आयुक्त श्री वैभव गुप्ता के नेतृत्व में डेंगू सीजन में जनजागरूकता के लिये नगर निगम की टीम के द्वारा वार्ड नं0-04, गिवई स्त्रोत क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र के निवासियों को डेंगू से निपटने व रोकथाम के लिये जानकारी दी गयी जैसे-कहीं पर भी बरसात का पानी जमा न होने दिया जाय, घरों के कूलर, गमले में पानी जमा न हो, पानी की टंकी को ढक्कर रखना। ताकि डेंगू का लार्वा न पनपने पायें। साथ ही निगम की टीम द्वारा विभिन्न गलियों में स्प्रे मशीन द्वारा एन्टीलार्वा का छिड़काव भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान 09 स्थानों पर गमलों में जमे पानी में डेंगू का लार्वा पाया गया। जिनके घर में डेंगू का लार्वा पाया गया उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। जिसे तत्काल एन्टीलार्वा का स्प्रे कर नष्ट कर दिया गया। लोगों से अपील की गयी की वे अपने चारों तरफ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान नगर निगम से सहायक नगर आयुक्त श्री चन्द्रशेखर शर्मा, सफाई निरीक्षक श्री सुनील कुमार, श्री परमीत कुमार, पर्यावरण पर्यवेक्षक श्री महेन्द्र, श्री विनोद आदि शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें