उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए उठाया ठोस कदम,वन्यजीवों के हमले से ग्रामीणों को मिलेगी निजात।….

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी-(ज़ुबैर आलम) देचोरी रेंज अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा रखवाया ।रेंज अधिकारी ललित मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया मायारामपुर के प्रधान विनोद बुधलाकोटी व आस पास के ग्रामीणों ने अनुरोध करते हुए ज्ञात कराया था

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के इस्तीफे की मांग तेज……

कि जंगल से आस पास के घरों में गुलदार घुस जा रहा है व उसके द्वारा किसानों के जानवरो पर हमला भी किया गया। वही उन्होंने कोई बड़ी घटना होने की आशंका जताते हुए गुलदार के आतंक से छुटकारा दिलाए जाने की मांग की थी

 

यह भी पढ़ें 👉  शिवसेना की हरिद्वार जिले की समस्त महिला कार्यकारणी को किया भंग .....

इस पर विभाग द्वारा ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को गुलदार भगाने के लिए आवाज वाले पटाके दिए व जंगल में पिंजरा सहित कई स्थानों पर केमरे भी लगाए गए है।वही क्षेत्र में गस्त भी बड़ा दी गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  रालोद सदस्यता ग्रहण समारोह हुआ संपन्न गोविंद वाधवा बने देहरादून महानगर अध्यक्ष......

Leave a Reply