लालकुआँ- लालकुआं स्थित हल्दूचौड़ क्षेत्र के देवरामपुर इलाके में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन को लेकर बुलाई गई अधिकारियों की बैठक में ग्रामीणों के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट इतनी खतरनाक हो गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें कई ग्रामीण बाल बाल बच गए, इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को उठाकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
वही भारी संख्या में ग्रामीण हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पर एकत्रित होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा और हल्दूचौड़ चौकी के चौकी प्रभारी गौरव जोशी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस ने खाली कारतूस के कुछ खोखे भी बरामद किए हैं।
उक्त घटना को लेकर ग्रामीण क्षेत्र की शांत वादियों में हड़कंप मच गया है। इधर सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि हल्दूचौड़ के दौलिया में फायरिंग की सूचना मिली थी पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पुछताछ की जा रही है फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तत्त समाने आयेगें उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें