मृतक भाजपा नेता के भाई किशन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
हत्या के 36 घंटे बाद पुलिस के हाथ कुछ नहीं
पांच पुलिस टीमें कर रही आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई-एस एस पी
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) फिल्म के रास्ते को लेकर हुए विवाद में भाजपा मंडल महामंत्री संदीप कार्की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार पिता पुत्रों की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिशे दे रही है। हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी व पुलिस की टीमें लगी हुई है और उनकी तलाश में उत्तर प्रदेश और पहाड़ी क्षेत्रों में दबिशे दी जा रही है। इसके लिए पुलिस सर्विस लास की भी मदद ले रही है।
लेकिन हत्याकांड के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली के खाली हैं। आपको बता दें कि शनिवार को सुबह शांतिपुरी नंबर 3 पंतनगर के रहने वाले भाजपा मंडल महामंत्री संदीप कार्की और खनन पट्टे के रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसी ललित मेहता ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद संदीप की मौत हो गई। इस मामले में मृतक संदीप के भाई किशन ने पुलिस को ललित मेहता उसके भाई दीपू मेहता और पिता मोहन सिंह मेहता के खिलाफ तहरीर दी थी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी । साथी ही आरोपियों के परिजनों को भी हिरासत में लेकर उनसे भी पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुला टीसी ने पुलिस की 5 टीमों का गठन किया है। यह टीमें आरोपियों की तलाश में अलग-अलग जगह सहित उत्तर प्रदेश और पहाड़ी क्षेत्रों में भी उनकी भागने की संभावना को देखते हुए दबिश देने में लगी हुई है।
फिलहाल अभी तक इस हत्याकांड के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। क्षेत्राधिकारी पंतनगर आशीष भारद्वाज का कहना है कि पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है। पुलिस लगातार उनके कई ठिकानों पर दबिश दे रही है। इस सब के बावजूद भी हत्याकांड के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आपको बता दें कि खनन को लेकर हुए इस हत्याकांड का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी खनन को लेकर हुए विवाद में कई मौतें हो चुकी हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें