उत्तराखण्ड कोटद्वार क्राइम

धरगांव मे सरकारी जमीन पर निजी सडक बना मोटा मुनाफा कमा रहे भूमाफिया…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार:-जहां एक ओर भू माफियाओं पर लगाम लगाने और राज्य के जल जंगल ,जमीनो को बचाने के लिए पूरे प्रदेशभर मे लंबे समय से मजबूत कानून बनाये जाने की मांग को लेकर आंदोलन चलते आ रहे है। वहीं दूसरी ओर एक मामले मे जिला पौडी गढवाल के तहसील कोटद्वार गढवाल अन्तर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 534 से सटे ग्राम धरगांव मे भू माफियाओ द्वारा पहले स्थानीय गांववासियों की बंद पडी जमीनो को औने पौने दामो मे खरीदकर फिर काफी मात्रा मे जमीन इकट्टी करने के बाद भू माफियाओ द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर निजी सडक बनाये जाने की खबर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  स्थापना दिवस पर महिलाओं को मिलेगी मजबूती की सौगात......

जिसकी जानकारी स्थानीय पटवारी एवं अन्य राजस्व अधिकारियों को भी होने की बात सुनने मे आ रही है। परंतु फिर भी मामले मे चुप्पी साधे रहना और भूमाफियाओ के खिलाफ कार्यवाही न करना मामले मे शासन प्रशासन और भू माफियाओ की सांठगांठ होना बताता है। स्थानीय लोगो द्वारा लंबे समय से क्षेत्र मे सडक ,बिजली ,पानी की व्यवस्था सुधारने की मांग सरकार से किये जाने के बावजूद भी व्यवस्थाऐं बदहाल ही बनी हुई है। वही भू माफियाओ द्वारा सरकारी जमीनो पर अवैध अतिक्रमण कर निजी रास्ते बनाये जाने की खबर सामने आ रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट को लेकर कृष्णा विहार के लोगों का फूटा गुस्सा......

ताकि अन्य स्थानीय निवासियों की  जमीनो को भी औने पौने दामो मे खरीदकर और बाद मे उस पर सरकारी जमीनो से रास्ता काटते हुए मोटा मुनाफा कमाया जा सके। देखने वाली बात यह होगी कि  मजबूत भू कानून बनाने ,और भू०  माफियाओ पर नकेल कसने के लिए तैयार होने का दावा वादा करने वाला शासन प्रशासन इस मामले का संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करता भी है। या फिर मामले मे लीपापोती कर मामले को दबा दिया जायेगा ।

Leave a Reply