उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी-गढ़वाल

ड्यूटी के साथ-साथ ईमानदारी का फर्ज अदा करती पौड़ी पुलिस, खोये हुये मोबाइल फोन को किया मालिक के सुपुर्द….

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी गढ़वाल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों को चौकस ड्यटी करने के साथ-साथ ईमानदारी का फर्ज निभाते हुये आमजन की सहायता करने के लिये लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पौड़ी के चौकी पाटीसैंण प्रभारी उपनिरीक्षक श्री मुकेश गैरोला व आरक्षी पंकज रावत को दौराने वाहन चैकिंग सड़क मार्ग रोड़ पर एक सैमसंग मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला।

 

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ अवन्तिका माता मदिंर समिति की बैठक में सर्वसम्मति से गठित की गई नई कार्यकारणी……..

पुलिस कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मोबाइल स्वामी से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो काफी देर बाद सम्पर्क होने पर उक्त मोबाइल जयलाल सिंह नेगी निवासी- ग्राम उरेगी पट्टी पैडुलस्यूं पौड़ी का होना पाया गया। तत्पश्चात मोबाइल स्वामी द्वारा अपने रिश्तेदार को चौकी पाटीसैंण भेजकर उनका सेमसंग मोबाइल फोन कीमत ₹ 30,000/- को पुलिस कर्मियों द्वारा सकुशल श्री सूरत सिंह गुसाई निवासी-उपरोक्त के सुकुशल सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में आज कुमाऊं विश्वविधालय का 51 वा स्थापना  दिवस मनाया गया..........

 

अपना कीमती फोन पाकर मोबाइल स्वामी द्वारा खुशी जाहिर करते हुये पौड़ी गढ़वाल पुलिस की ईमानदारी की प्रशंसा करते धन्यवाद ज्ञापित किया गया|

Leave a Reply