उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी तहसील में उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ तहसील दिवस का आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- तहसील दिवस में इंदिरा नगर वार्ड नंबर 32 के बहुत से लोग और 7:15 शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में पहुंचे शकील सलमानी द्वारा बड़ी संख्या में इंदिरा नगर बलवंतपुरा की अनेक समस्याओं को रखा तथा लिखित समस्याएं दर्ज कारण शकील अहमद सलमानी ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही

 

जिला योजना के अंतर्गत नये गैस कनेक्शन देने की मांग की तहसील दिवस हल्द्वानी में पूर्व सभासद  शकील अहमद सलमानी ने  इंदिरा नगर की टूटी पुलियों को सड़कों का निर्माण करने की मांग की इंदिरा नगर छोटी सड़क  के निर्माण की मांग

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती…….

 

की सलमान ने इंदिरा नगर वार्ड 32 की खराब पड़ी स्टीट लाइटों की ठीक करने की मांग की सलमानी ने कहा कि महीनो खराब पड़ी स्टीट लाइट न होने के कारण आम जनता को परशानी हो रही है बार-बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम हल्द्वानी खराब स्टील लाइटों को ठीक नहीं कर रहा है सलमानी के साथ बहुत सी विधवा वृद्धा विकलांग पेंशन पाने वाले लोगों ने  अपनी पेंशन ना आने की शिकायत दर्ज कराई

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस भर्ती में महिलाओं के अधिकारों पर हनन बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुतला दहन …..

 

सलमान के साथ पहुंचे लोगों ने बिजली पानी व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की आज के तहसील दिवस में अनेक विभागों के अधिकारियों के आने पर रोष व्यक्त किया  व्यक्त किया  पूर्व में दी गई शिकतों को जल्द से जल्द कॉल करने की मांग शकील सलमानी द्वारा की गई

Leave a Reply