उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

छात्र संघ चुनाव 2022-23 के लिए नामांकन पत्रों की पूर्ण की गई जांच….

ख़बर शेयर करें -

नामांकन पत्रों को जांच समिती द्वारा जांच कर किया गया सभी को वैध घोषित… 

नैनीताल-डी एस बी परिसर छात्र संघ चुनाव 2022-23के लिए नामांकन पत्रों की जांच पूर्ण की गई जिसमे प्राप्त सभी नामांकन पत्रों को जांच समिती द्वारा जांच कर सभी को वैध घोषित किया गया तथा नाम वापसी के पश्चात निम्न प्रत्यासी चुनाव में भागीदारी करेंगे
अध्यक्ष पद हेतु:-

श्री मोहित पन्त
’’ शुभम बिष्ट
’’ शुभम कुमार
छात्रा उपाध्यक्ष पद हेतु:-

कु0 कंचन भट्ट
छात्र उपाध्यक्ष पद हेतु:-

श्री निशान्त कुमार बाल्मिीकी
सचिव पद हेतु:-

श्री प्रिंस गड़िया
’’ राहुल नेगी
सांस्कृतिक सचिव पद हेतु:-

कु0 सिमरन पाण्डे
संयुक्त सचिव पद हेतु:-

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

श्री देवराज सिंह
’’ गौरव जोशी
’’ कुनाल कुमार आर्या

कोषाध्यक्ष पद हेतु:-

श्री सन्तोष कुमार आर्या

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि –

श्री दीपक दास
कु0 स्वाती जोशी

संकाय प्रतिनिधि पद हेतु:-

कला –

श्री कार्तिक सिंह रावत
विज्ञान –

श्री सुमित मौर्या
नामांकन जांच सीमित में प्रो.एचसीएस बिष्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प्रो. आर सी जोशी, प्रो ललित तिवारी प्रो.प्रदीप गोस्वामी , डॉ.गीता तिवारी, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.महेश आर्या इत्यादि जांच पूर्ण की।

परिसर प्रशासन की तरफ से प्रो. एल एम जोशी,निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल,डॉ. प्रो. एल एस लौधियाल, डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल, प्रो.नीता बोरा,कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल,मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रो. आर सी जोशी, प्रो.जीतराम,प्रो.ललित तिवारी, प्रो.रमेश चंद्र, डॉ.नीलू लौधियाल, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.गीता तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रीना सिंह, डॉ.शिवांगी चनियाल , डॉ.बिजेंद्र लाल, डॉ.नंदन सिंह, डॉ. ऋचा गिनवाल इत्यादि ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

 

निर्वाचन अधिकारी प्रो.एचसीएस बिष्ट ने कहा कि कल दिनांक 23दिसंबर को डी एस बी परिसर न्यू आर्ट ग्राउंड में छात्रों की आम सभा 11बजे से 2 बजे तक होगी जिसमें छात्र संघ चुनाव 2022-23 के प्रत्याशी सभा को संबोधित करेंगे जिनमें से प्रत्येक प्रत्याशी को 5 मिनट का समय दिया जाएगा तथा 2 मिनट का अतिरिक समय भी दिया जाएगा। अध्यक्ष पद से प्रारंभ कर विश्विद्यालय प्रतिनिधि को सभा को संबोधित करने का अवसर दिया जायेगा।

 

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

प्रो.नीता बोरा शर्मा प्रॉक्टर डी एस बी परिसर ने कहा कि आम सभा तथा मतदान के दौरान केवल परिसर के नियमित विद्यार्थियों को ही परिसर में प्रवेश दिया जाएगा, परिचय पत्रों की तल्लीतल तथा मल्लीताल गेट पर जांच की जाएगी जिसके पास परिचय पत्र नही होगा उसको किसी भी स्थिति में प्रवेश नही दिया जाएगा ।प्रॉक्टर बोर्ड की पूरी टीम परिचय पत्रों की जांच कर रही है।

 

मतदान दिनाक 24 दिसंबर 2022को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक 15 मतदान केंद्रों पर संपन्न होंगे जिसमें 5300 मतदाता वोट देंगे तथा 3बजे से मतगणना प्रारंभ होगी तथा उसके तुरंत बाद परिणाम घोषित किया जाएगा तथा शपथ दिलाई जाएगी।

Leave a Reply