उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

आजाद देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ती जिला मुख्यालय में कैद…

ख़बर शेयर करें -

 

रुद्रपुर-जिला मुख्यालय उधम सिंह नगर में विगत 31 जुलाई को को शहीद उधम सिंह जी के शहादत दिवस के अवसर पर मजदूर समाजसेवी किसान बच्चे महिलाएं और युवा युवा श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे परंतु जिला मुख्यालय के गेट पर सैकड़ों की तादाद में पुलिस बल खड़ा कर जिला मुख्यालय के गेट पर ताला लगा दिया और शहीद उधम सिंह जी की मूर्ति को जिला मुख्यालय के गेट के अंदर कैद कर दिया और उनकी मूर्ति को माल्यार्पण और श्रद्धांजलि देने से रोका गया

 

यह भी पढ़ें 👉  युवा कलाकारों ने बड़ी मेहनत से राज्य की संस्कृति और परंपराओं को वॉल पेंटिंग्स के माध्यम से जीवंत किया- ऋतु खण्डूडी

आजाद देश को आजाद कराने के लिए जनरल ओ डायर की हत्या करने वाले और जलियाबाग का बदला लेने वाले शहीद उधम सिंह जी को जिला मुख्यालय में कैद कर आम गरीब जनता को श्रद्धांजलि देने नहीं दिया गया जब आजाद देश में स्वतंत्र सेनानी ही आजाद नहीं है तो देश की आजादी किस प्रकार मिली यह सोचना पड़ेगा इसीलिए समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में ज्ञापन दिया गया और प्रशासन से मांग किया गया

यह भी पढ़ें 👉  तेंदुओं की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत......

 

कि जिला मुख्यालय से शहीद उधम सिंह जी की मूर्ति को आजाद कराया जाए और ऐसी जगह लगाया जाए जहां पर उनकी जन्मोत्सव और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आम गरीब जनता मना सकें दुख की बात है कि बारिश में हजारों बच्चे महिला समाजसेवी मजदूर और किसान भीकते रहे । और उत्तराखंड की ब्रिटिश सरकार ने जनरल डायर की तरह हुकूमत देकर जिला मुख्यालय को जलियाबाग जनरल ओ डायर के कहने पर तब्दील कर दिया । मजदूर महिला बच्चे गरीब ठंड और बरसात में कपकपाते आते रहे ।

Leave a Reply