उत्तराखण्ड रुद्रपुर

पूर्व विधायक नारायण पाल बोलें जहां बुलाया वहां पहुंचा लेकिन कांग्रेस ने की अनदेखी

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज विधानसभा सीट से रह चुके हैं विधायक

कांग्रेस के आला नेताओं में शुमार है नारायण पाल

टिकट न मिलने से नाराज़ है नारायण पाल

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) सितारगंज विधानसभा सीट से पूर्व विधायक नारायण पाल के अरमानों पर उस समय पानी फिर गया, जब कांग्रेस ने सितारगंज विधानसभा सीट से दावेदारी पेश करने वाले पूर्व विधायक नारायण पाल को टिकट नहीं दिया। इस बात से खफा नारायण पाल ने अपनी आप बीती सुनाई। उन्होंने कहा कि की मै कांग्रेस का सचा सिपाही हूं, मुझे पार्टी ने जहां बुलाया वहां पहुंचा, लेकिन कांग्रेस ने मुझे अनदेखा कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सात घंटे बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान......

 

उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने उनकी अनदेखी की है, उससे लगता है जमीनी स्तर से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पार्टी अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि मैंने किसानों, पीड़ितों, मजदूरों सहित हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर काम किया है। पार्टी ने जहां बुलाया वहां पहुंचा लेकिन कांग्रेस ने मेरी अनदेखी की है। आपकों बता दें कि नारायण पाल सितारगंज विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ें थे। उन्होंने कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य दलों के उम्मीदवारों को करारी शिकस्त दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  सहस्त्रधारा रोड ऋषि नगर में ली दर्जनों महिलाओं ने शिवसेना सदस्यता……

 

उस दौरान उन्हें कांग्रेस की सरकार में विधानसभा आश्वासन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।उसी समय से पूर्व विधायक नारायण पाल कांग्रेस के साथ हो गये थे।इन विधानसभा चुनावों में उन्होंने सितारगंज विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस से टिकट दिए जाने की मांग की थी। लेकिन कांग्रेस ने नवजेत सिंह को इस विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस बात से नाराज़ पूर्व विधायक नारायण पाल खासे दुखी हैं।

Leave a Reply