उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

गन्ना क्रय केंद्र पर लगा घटतौली का आरोप,हल्दुचौड़ क्रय केंद्र में किसानों का हंगामा, पढ़ें पूरी खबर-

ख़बर शेयर करें -

घटतौली का आरोप लगाकर किसानों ने किया हंगामा….

लालकुआं-हल्दुचौड़ गन्ना क्रेय केंद्र और दुम्काबंगर उमापती क्षेत्र के किसानों ने गन्ना सेंटर में हंगामा करते हुए कांटा इंचार्ज और अधिकारियों पर घटतौली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वही जांच करने पर घटतौली मिलने पर मौके पर पहुंचे कांटा इंचार्ज ने तोल रुकवा कर कांटे को दुरुस्त करने की बात कही वही किसानों का आरोप है कि लगातार कई दिनों से धटतौली की जा रही थी ,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

शक के आधार पर सामने आया सच….

शक होने पर गन्ने की ट्राली को अन्य धर्म कांटे में तुलवाया गया जिसके बाद यह सच सामने आया कि गन्ना सेंटर में तोला जा रहा गन्ना ढाई कुंटल तक कम तोला जा रहा था, जिसके बाद किसानों ने हंगामा कर दियामौके पर पहुंचे काटा अधिकारी ने तोल रुकवा कर उसे दुरुस्त कराने की बात कही है ,वही कांटा इंचार्ज ने कहा कि  इलेक्ट्रॉनिक कांटा शायद खराब है

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

तथा खराब होने की स्थिति पर उच्च अधिकारियों को मामले का संज्ञान दे दिया गया है तथा जल्द ही कांटे को ठीक करा लिया जाएगा,वही हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंचे कांटा इंस्पेक्टर उमेश चंद तिवारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर ज्यादातर यह समस्याएं आ जाती हैं, कांटे को तुरंत दुरुस्त कराने के लिए कह दिया गया है तथा आगे से इस प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी।

Leave a Reply