उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

फर्जी बीमा एजेंट ने करीब 11 साल तक लोगों से की 30 लाख रुपए की ठगी

ख़बर शेयर करें -

पूर्व फौजी की तहरीर पर दो के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज

बीमा पालिसी बांड नहीं देने के बाद ठगी का हुआ एहसास

हल्द्वानी-(एम् सलीम खान) ठगी का एक ओर संगीन मामला सामने आया है।इस बार शातिर ठगों ने बीमा एजेंट बनकर एक सेवानिवृत फ़ौजी को लाखों रुपए की चपत लगा। वही करीब इन शातिर ठगों ने 11 साल दर्जनों लोगों को खुद को बीमा एजेंट बताकर तीस लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया। कोतवाली पुलिस ने इन शातिर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अमरावती कालौनी निवासी चन्दबल्लभ सनवाल ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह भारतीय तल सेना से सेवानिवृत्त हैं।

यह भी पढ़ें 👉  साइबर सुरक्षा की रोकथाम के लिए ग्राम चौकीदारो के साथ की गोष्ठी.......

 

उन्होंने बताया कि साल 2010 में अभिषेक अग्रवाल ने उनके पास आकर भरदावज नामक व्यक्ति को इंश्योरेंस कंपनी का ऐजेंट बनाकर भेजा। जिसने इंश्योरेंस के दस्तावेज भरवा कर उसी समय इंश्योरेंस के 90 हजार रुपए ले लिए। वही उसने जाते समय कहा कि वह जल्द ही इंश्योरेंस बांड दे जाएगा। उसने कहा कि अन्य बातचीत अभिषेक से कर लेना।जब उन्हें बांड नहीं मिले और वह किश्तें जमा करते रहे।जिस खाते में किश्ते जमा की जा रही थी,वह खाता भी अभिषेक ने दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  महिला से धोखाधड़ी कर सोने की चेन लेकर फरार होने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार......

 

कुछ समय बाद चन्दबल्लभ ने अभिषेक से पालिसी बांड मांगे तो वह टाल मटोल करने लगा। वही उसने धमकी भी दी। उसने कहा कि अगर किश्तें जमा नहीं हुई तो जमा रकम जब्त हो जाएगी।वह लगातार किश्तें जमा करते रहे। उन्होंने करीब तीस लाख रुपए से अधिक रकम जमा कर दी। लेकिन उन्हें कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया।जिस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस से इस मामले की शिकायत की है। कोतवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply