उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी दिलीप गुप्ता का अज्ञात कारणों के चलते निधन…..

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-लालकुआं नगर के व्यापारी एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी दिलीप गुप्ता का अज्ञात कारणों के चलते निधन हो गया। सोमवार की प्रातः पता चला कि उनके पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई जिन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उपचार के दौरान दोपहर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

यहां वार्ड नंबर 2 गांधीनगर निवासी एवं नगर के वरिष्ठ ट्रांसपोर्ट व्यवसाई दिलीप गुप्ता 48 वर्ष के प्रातः छाती एवं पेट में तेज दर्द एवं उल्टी की शिकायत हुई जिन्हें तुरंत ही हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दोपहर बाद दम तोड़ दिया। जैसे ही यह खबर लालकुआं वासियों को मिली तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। दिलीप गुप्ता अपने पीछे भरा पूरा परिवार जिसमें तीन बेटे, पत्नी प्रीति गुप्ता को छोड़ के गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  परमिशन की आड़ में काट डाले सागौन के हरे भरे पेड़" विभाग ने शुरू की जांच".......

 

उनके निधन पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व केबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, इंदर सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पवन कुमार चौहान, कैलाश चंद्र पंत, सरदार गुरदीप सिंह, नारायण सिंह बिष्ट, भुवन पांडे, सभासद धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, दीपक बत्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, नंदन राणा, दिनेश लोहनी, रवि अनेजा सहित भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

Leave a Reply