विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस की तैयारी
विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्षी दल कांग्रेस भी तैयार
19 के आंकड़े में ही सीमित हुई कांग्रेस फिर से विपक्ष की जिम्मेदारी संभालेगी
सत्ता धारी पार्टी बीजेपी को तमाम मुद्दों पर घेरने का दावा कर रही कांग्रेस
हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) मंगलवार से शुरू होने जा रहे उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्षी दल कांग्रेस भी तैयार नजर आ रही है जहाँ 2017 के विधानसभा चुनाव में 11 सीटें जीत कर विपक्ष की भूमिका में 5 साल गुज़ारने के बाद इस बार भी 2022 के विधानसभा चुनाव में 19 के आंकड़े में ही सीमित हुई कांग्रेस फिर से विपक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाली है ।
जिसको लेकर कांग्रेस 19 की संख्या बल के साथ सत्ता धारी पार्टी बीजेपी को तमाम मुद्दों पर घेरने का दावा कर रही है। विधानसभा सत्र के लिए देहरादून रवाना होने से पहले हल्द्वानी से कांग्रेस के नवनिर्वाचित युवा विधायक,
सुमित ह्रदयेश ने कहा कि भले ही उनके पास 19 की ही संख्या बल हो लेकिन वे सभी मजबूती के साथ सदन में अपनी बात को रखेंगे सुमित ह्रदयेश का कहना है सदन में उनकी तरफ से हल्द्वानी की विभिन्न मुद्दों को रखने वाले है जिसमे हल्द्वानी में लम्बे समय से लंबित विकासपरक योजनाओं को रखा जाएगा ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें